Dec 11, 2023

कैसरगंज: पूजा मिश्रा बनी जरवल विकास खण्ड के नासिरगंज की कोटेदार

 




महिला कोटेदार पूजा मिश्रा के विजयी होने पर पुष्प देकर स्वागत करते हुए समर्थक 

181 वोटो से अपने निकटतम  प्रतिद्वंदी को दी मात


 जरवल बहराइच


विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्राम पंचायत नासिरगंज में कोटेदार की मृत्यु हो जाने से रिक्त सरकारी गले की दुकान का चयन किया जाना था,चयन प्रक्रिया होने के कारण पूजा मिश्रा पति राजेश यादव, संतोष सिंह, व रितु सिंह सहित तीन दावेदारों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया, चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष हो इसके लिए चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई चुनाव संपन्न होने के पश्चात वोटो की गिनती हुई,चुनाव में पूजा मिश्रा पत्नी राजेश कुमार यादव ने लगभग 320 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी प्राप्त की, निकटतम प्रतिद्वंदी संतोष कुमार सिंह को 139 मत प्राप्त हुए,जबकि तीसरी  प्रतिद्वंदी रितु सिंह को 26 मत प्राप्त हुए, पूजा मिश्रा ने लगभग 181 वोटो से विजय प्राप्त कर महिला कोटेदार के रूप में चयनित हुई, उनकी इस जीत पर लोगों ने एक दूसरे को अभी गुलाल लगाकर व फूल माला पहनकर स्वागत किया व बधाई दी, सुरक्षा की दृष्टि से पर्यवेक्षक वह जरवल रोड थाने के पुलिस बल के जवान सहित प्रधान नासिरगंज बुधराम यादव,राज कुमार यादव राजू साधन सहकारी समिति नासिरगंज अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल यादव,पूर्व प्रधान वेद प्रकाश,जगन्नाथ दखिनहा, डा० रामतेज यादव,सहित अन्य संभ्रांत ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments: