Breaking





Dec 8, 2023

निर्धारित ट्राली एवं बैलगाड़ी ग्रॉस वजन के हिसाब से ही गन्ना पारले कंपनी में भेजे किसान

 निर्धारित ट्राली एवं बैलगाड़ी ग्रॉस वजन के हिसाब से ही गन्ना पारले कंपनी में भेजे किसान 

बहराइच/फखरपुर पारले चीनी मिल परसेंडी -किसानो से विशेष अनुरोध करते हुए पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी ने कहा कि पेराई सत्र 2023-24 के लिए  मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर हाड़ा वजन ( ट्राली - बैलगाड़ी ) के लिए निर्धारित है ! उसी के अनुसार गन्ना भेजे ! ग्रॉस वजन से अधिक जो गन्ना बचता है उसे बाहर ले जाकर ड्राइवर औने -पौने रेट पर बेच देते है ! जागरूक बने अपना एवं अपने परिवार का नुकसान बिल्कुल ना करें ! अपना गन्ना अपने नाम पर ही बेचे ! जिससे हर वर्ष आपके बेसिक कोटे में निरंतर बढ़ोतरी होती रहे ! गन्ना आपूर्ति में जल्दबाजी न करे ! गन्ना एक नकदी फसल है ! उन्होंने यह भी कहा की जमीन की सतह के बराबर से ही गन्ना कटाई  करें ।  पौधे गन्ने की कटाई 15 फरवरी से पहले ना करे ! गन्ने की सूखी पत्ती कतई ना जलाएं इनके अंदर भरपूर पोषक तत्व जैसे - नाइट्रोजन, फास्फोरस ,पोटाश एवं अन्य सभी सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद है ! सूखी पत्तियों की कम्पोस्ट खाद बनाये ! जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति निरंतर बढ़ सके और ऑर्गनिक कार्बन की मात्रा भी बढ़ सके ! गन्ने की फांदी बांधने में हरे जुने का प्रयोग न करें, केवल सूखे जुने का प्रयोग ही करे ! साफ़ एवं ताजा गन्ना ही कंपनी में भेजे जिससे कंपनी अपना पेराई कार्य निरंतर सुचारु रूप से कर सके ! भर्मण क्रय केन्द्रों में छाया कुवा, मरौचा , खैरा बाजार, पदम् पिछौरा,करीमुलाहपुर, कंदरा, जगतापुर आदि शामिल है ! इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं कंपनी के अन्य अधिकारी गण - सूबेदार , अमरेंद्र , अखंड ,रुचिन, प्रवेश ,नागेंद्र ,अमर ,शक्ति , जीतेन्द्र , नीरज , मनोज आदि उपस्थित रहे  ।

No comments: