करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित बस स्टॉप चौराहे पर किसी को यात्रा हेतु बैठाने आए लोग एक टैक्सी चालक से भिड़ गए और मामला इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने टैक्सी चालक को मारना शुरू कर दिया जिससे उसका सिर फट गया । स्थानीय लोगो ने बीच बचाव किया अन्यथा मामला और बिगड़ सकता था,फिलहाल मौके पर पुलिस भी तुरंत आ गई और दोनों पक्षों को कोतवाली लेकर चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक अतुल गोस्वामी पुत्र सुबेदार गोस्वामी निवासी करुवा बगिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार शाम लगभग 5.15 बजे वह अपने गाडी चार पहिया वाहन यूको U.P. 32 NX 8353 में C.N.G डलवाने टंकी पर जा रहा था तभी करनैलगंज बस स्टाफ चौराहे पर मोनू पुत्र मुन्ना चावल वाले निवासी करनैलगंज व आमिर पुत्र असलम निवासी सकरौरा व अन्य लोग पहुंचे और मेरी गाडी लखनऊ ले चलने के लिए जिद करने लगे मेरे मना करने पर मुझे गाली गुप्ता देते हुए मारने लगे,मारपीट में उसका सिर फट गया। वहां पर मौजूद भीड़ ने बचाने की कोशिश,आरोपियों ने मूझे जान माल की धमकी व गाडी रोड पर न चलने देने की धमकी देते हुए बुलट मोटर साइकल यू0 पी0 43 AP 2407 से भाग गये। मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Dec 13, 2023
करनैलगंज : बसस्टॉप पर टैक्सी चालक से बदसलूकी,मारपीट में फट गया सिर,पुलिस मौके पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment