गोण्डा –पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का वांछित अभियुक्त साजन उर्फ मो0 वारिस को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ किया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के भाई द्वारा थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कराया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. साजन उर्फ मो0 वारिस पुत्र कुतुब अली निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 1019/2023 धारा 354, 323, 504, 506 भा0द0वि0 व 7/8 पास्को एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता
01. उ0नि0 घनश्याम वर्मा मय टीम थाना कोतवाली नगर, गोण्डा।
No comments:
Post a Comment