Breaking





Dec 7, 2023

एसपी के निर्देश पर थानों पर हुई ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत व्यक्तियों की हुई आवश्यक बैठक

 



गोण्डा –पुलिस अधीक्षक गोण्डा  अंकित मित्तल द्वारा विशेष अभियान चलाकर ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रहरी एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण एवं आपरेशन त्रिनेत्र के सम्बन्ध में बताकर प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगवाने, जिन गाँव में ग्राम प्रहरी नियुक्त नही है ग्राम प्रहरी नियुक्त करने, चौकीदार रजिस्टर में गाँव की समस्त डिटेल,  चौकीदार द्वारा दी जाने वाली रजिस्टर में अंकित करने हेतु निर्देश जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षकों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 07.12.2023 को समस्त  प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा विशेष अभियान चलाकर थानों पर ग्राम प्रधानों, ग्राम प्रहरी एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी तथा थाना क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। आपरेशन त्रिनेत्र के सम्बन्ध में बताकर प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिन गाँव में ग्राम प्रहरी नियुक्त नही है वहाँ ग्राम प्रहरी नियुक्त करने के सम्बन्ध में पत्राचार किया जा रहा है। चौकीदार रजिस्टर में गाँव की समस्त डिटेल, व चौकीदार द्वारा दी जाने वाली सूचना रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है। गाँव चेकिंग के दौरान रात्रि में उपस्थित चौकीदार और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य के भी हस्ताक्षकर कराया जायेगा । नकबजनी की घटना रोकने के लिए रात्रि अधिकारी को थाना स्तर पर चेकिंग रजिस्टर दिया गया जिसमे उनके द्वारा पुलिस पिकेट गश्त, पी0आर0वी0 को चेक किया जायेगा व चेकिंग का समय व प्वाइंट लिखकर हस्ताक्षर कराया जायेगा।

No comments: