Dec 2, 2023

डीएम व एसपी ने गर्भवती महिलाओं की करायी गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न

 डीएम व एसपी ने गर्भवती महिलाओं की करायी गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्रासन्न

बहराइच । तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये पण्डालों का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ निरीक्षण करते हुए आईसीडीएस विभाग के स्टाल पर डीएम व एसपी ने 05 गर्भवती महिलाओं रेखा यादव, शजाना, हुस्नबानों, संगीता व नन्कई की गोद भराई करायी तथा 04 बच्चों मायरा, विशाल, हर्षित व समद को अन्नप्रासन्न कराया। 

                

No comments: