गोण्डा –बुधवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा हेतु अधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें उन्होंने भारत संकल्प यात्रा में लगे अधिकारियों से फीडबैक लिया। जिले के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी ने बताया कि डे नोडल अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम करने के बाद पोर्टल पर फीडिंग सही से नहीं की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी डे नोडल अधिकारी कार्यक्रम के पश्चात पोर्टल पर फीडिंग सही से करें। सही से फीडिंग ना होने से शासन स्तर पर जिले की प्रगति पीछे दर्शाई जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी डे नोडल अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें स्पष्ट किया जाये कि कार्यक्रम के उपरांत पोर्टल पर सही तरीके से फीडिंग कैसे की जाए। फीडिंग में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय बनाकर कार्यक्रम आयोजित करवायें। अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आमंत्रित कर उन्हें योजनाओं के बारे में बताएं। वैन के माध्यम से सरकार के संदेश को जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने जिला नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से पूर्व डे नोडल अधिकारी को सूचित कर दिया जाए एवं कार्यक्रम को पूरे भव्य तरीके से आयोजित कराया जाए। इस यात्रा में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम में शामिल हो। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से निर्देश दिए की स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता कार्यक्रम में सुनिश्चित की जाए। प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों को सूचित करते हुए जनप्रतिनिधियों को अतिथि के तौर पर बुलाया जाए। युवक मंगल दल, युवती मंगल दल, पीआरडी, होमगार्ड आदि युवा संगठनों के माध्यम से अधिक से अधिक 15 से 29 वर्ष के युवाओं को माई युवा भारत में पंजीकृत कराया जाए। मौजूद लोगों को नमो मोबाइल ऐप के संबंध में जागरूक कर इस ऐप से जोड़ा जाए। पूरे कार्यक्रम के दौरान लेखपाल, कृषि विभाग के टीए, बीटीएम, एटीएम, प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, समूह सखी पोस्ट मास्टर, कॉमन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधि आदि को कार्यक्रम में शामिल कराया जाए। इन सभी कार्यक्रमों की उपस्थिति का सत्यापन भी किया जाए।
No comments:
Post a Comment