चिकित्सकों द्वारा 165 मरीजों का हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण
शिविर में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के 45 मरीज किये गये चिन्हित
जरवल/कैसरगंज
स्थानीय जरवल स्थित डा.एस.पी.गुप्ता क्लीनिक में सीतापुर आंख अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी कर्नल मधु भदोरिया के दिशा निर्देशन में सीतापुर आंख अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन व नेत्र चिकित्सा का शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन की सामाजिक संस्था सेवा क्लब के संस्थापक वी.पी.सिंह, डॉ.गुप्ता क्लीनिक डा.एस.पी.गुप्ता ने किया।
उक्त चिकित्सा शिविर में क्षेत्रीय गांव के ग्रामीणों ने पहुंच कर निशुल्क ने चिकित्सा संबंधी लाभ प्राप्त किया। शिविर में सीतापुर से आए अनुभवी नेत्र परीक्षण अधिकारियों द्वारा 165 रोगियों के आंखों की रोशनी की जांच, नेत्र सर्जन द्वारा 45 मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन करने की सलाह दी गई, जिनको कैम्प मैनेजर बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल वाहन द्वारा ले जाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैम्प मैनेजर बृजेंद्र प्रताप सिंह सीतापुर आंख अस्पताल दशकों से संचालित नेत्र चिकित्सा सेवा में विश्व स्तरीय संस्था है जो की सेवा भावना के साथ सत्य प्रतिशत परिणाम देते हुए नेत्र चिकित्सा में दिन प्रतिदिन इतिहास लिख रहा है। उन्होंने बताया कि निशुल्क शिविर का आयोजन सीतापुर के साथ संयुक्त रूप से कई संस्थाओं के प्रयास से चलने वाली एक प्रक्रिया है जिसमें गांव में निवास करने वाली निशक्त सहाय रोगी आमजन को निशुल्क नेट प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध करते हुए अनुभवी चिकित्सकों व नेता परीक्षण अधिकारियों द्वारा जांच की जाती है इसके बाद चिन्हित मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए प्रेरित किया जाता है मरीजों की व उनके परिजनों की सहमत के बाद उन्हें अपने अस्पताल के द्वारा प्रदत्त वहां से चिन्हित स्थान से सीतापुर आकाश अस्पताल परिसर ले जाया जाएगा जहां पूरी व्यवस्थाओं भजन रहने आदि के साथ निशुल्क आपरेशन व इलाज कर पुनः चिन्हित स्थान तक पूरी जिम्मेदारी के साथ सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।
शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ.अनुराधा, डॉ.दिशा श्रीवास्तव, नेत्र परीक्षण अधिकारी कोमल, सजल, सत्यवान त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह,कृपाल, करन कश्यप आदि ने सैकड़ो मरीजों को परीक्षण किया।
शिविर में सफल बनाने में डा.एस.पी.गुप्ता सेवा, परमानंद गुप्ता, नवनीत गुप्ता, समाजसेवी कमाल अहमद, अज्जीमुद्दीन अज्जी, भाजपा नेता राहुल गोस्वामी, आंख अस्पताल सहायक प्रदीप कुमार, कमल वर्मा, रमन मौर्य, आदर्श यज्ञसेनी, अमन निषाद, रामू कुमार आदि सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment