आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर रियासत स्थित राजमंदिर पर रियासत जमाने का प्रसिद्ध श्रीराम विवाह महोत्सव गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह जानकारी राम लीला कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने दिया, उन्होंने बताया है कि विगत कई दशक से राजा रियासत के जमाने से राजमंदिर परिसर राजा सगरा राजा टोला में श्री राम विवाह महोत्सव की प्राचीन परंपरा रही है अगहन माह में होने वाले परंपरागत श्री राम विवाह महोत्सव इस बार 13 दिसंबर से प्रारंभ हो रहा है श्री राम विवाह कमेटी के तत्वधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री राम विवाह महोत्सव में अयोध्या से आए हुए कलाकारों के द्वारा दिन में 3 बजे से धार्मिक प्रसंग रामायण होगा और रात में गीत संगीत सांस्कृतिक आयोजन होगा उन्होंने बताया है कि राजा रियासत के बाद ग्राम प्रधान श्री संतोषी सिंह ने कई वर्षों तक राम विवाह आयोजन में विशेष दायित्व निर्वहन किया इसके बाद समय अनुकूल प्रत्येक वर्ष श्री राम विवाह उत्सव के लिए लोगों ने जिम्मेदारी निभाई श्री राम विवाह कमेटी के पूर्व स्वर्गीय श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू के बाद सर्वसम्मति से श्री राम विवाह कमेटी में उन्हें जिम्मेदारी मिली । अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि पंचांग तिथि के अनुसार 13 दिसंबर 2023 दिन बुधवार से प्रारंभ होकर 17 दिसंबर दिन रविवार तक श्री राम विवाह का कार्यक्रम संपन्न होगा 17 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर के बाद भव्य श्री राम की बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी परसपुर कस्बा के विभिन्न मार्गों पर रथ सजाकर बाजा के साथ श्री राम बारात की भव्य झांकी निकाली जाएगी उसके उपरांत राजमंदिर राजा टोला में वैदिक विधि पूर्वक श्री राम सीता का विवाह उत्सव होगा श्री राम विवाह उत्सव आयोजन को लेकर नाटक मंडली , लाइट , पंडाल समेत तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
इस अवसर पर बैठक के दौरान राम विवाह कमेटी के अध्यक्ष वी पी सिंह , प्रशांत सिंह सोमू , प्रदीप सिंह , ओम प्रकाश सिंह , विपिन सिंह सभासद , उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह सभासद , राहुल सिंह , मयंकर सिंह , कृष्णपाल सिंह पिंटू , बब्बू सिंह , मुलेंद्र सिंह समेत कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment