Dec 13, 2023

69,000/- रूपये का हुआ फ्राड ,हरकत में आई पुलिस,लौटवाई पूरी धनराशि

 

         


गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में साइबर सेल गोण्डा द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु समय-समय पर जन-जागरुकता अभियान चलाकर साइबर अपराधो से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधों की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी के क्रम में साइबर अपराध से पीड़ित महेश कुमार निवासी ग्राम लिलोई थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि विल्डिंग मटेरियल मगाने हेतु ऑनलाइन पेमेन्ट के बाद भी न तो समान प्राप्त हुआ न ही भुगतान की गयी धनराशि वापस मिलने की शिकायत कि गयी।

उक्त सूचना पर साइबर सेल गोण्डा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक के सहयोग से तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड की गयी धनराशि 69,000/- पीड़ित के रूपये खाते में वापस कराया गया। फ्राड गये रकम वापस मिलने पर पीड़ित द्वारा गोण्डा पुलिस को सह्रदय धन्यवाद दिया । जिसकी आमजनमानस में प्रशंसा की जा रही है।


साइबर सेल टीम

01. प्रभारी साइबर सेल शादाब आलम

02. क0 हरिओम टण्डन

03. का0 मनीष कुशवाहा 

04. का0 राजेन्द्र कुमार

No comments: