Dec 10, 2023

एक लाख 41 हजार वादों का हुआ सुलह समझौते से निस्तारण




गोण्डा–आपसी सुलह समझौते के आधार पर शनिवार को जनपद गोण्डा में 141769 वादों का निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज एफटीसी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय द्वारा 20 वाद एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रीता गुप्ता द्वारा 38 वाद, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी सुरेन्द्र द्वारा 21 वाद सहित 141769 वादों का निस्तारण किया गया। जनपद गोण्डा के समस्त विभागों के द्वारा प्री-लिटीगेशन के माध्यम से कुल-127975 वादों का निस्तारण करते हुए कुल 58278536 रूपये की समझौता राशि तय की गयी। इस प्रकार जनपद गोण्डा से राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 141769 .वादों का निस्तारण किया गया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-।।, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रीता गुप्ता, समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण जनपद न्यायालय गोण्डा एवं परिवार न्यायालय गोण्डा तथा बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। 




No comments: