Dec 12, 2023

गैंगेस्टर के विरूद्ध गोण्डा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अपराध से अर्जित की गयी 2,90057.93/- की सम्पत्ति कुर्क




         गोंडा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने ऑपरेशन गैंगेस्टर के तहत गैंगस्टरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मनकापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-15/23, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम- 01. सत्यराम वर्मा, 02. बलजीत वर्मा, 03. सुभावती पटेल की प्रथमा यू0पी0 ग्रामीण बैंक स्वामी नरायण छपिया के भिन्न खातो में जमा 2,90057.93 की धनराशि को जिला मजिस्ट्रेट गोंडा के आदेश के क्रम में दिनांक 11.12.2023 को नयाब तहसीलदार मनकापुर व क्षेत्राधिकारी मनकापुर के नेतृत्व में कुर्क किया गया।

No comments: