Breaking








Dec 3, 2023

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 196 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का हुआ वितरण



           गोण्डा –रविवार को अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर पी.ए.सी ग्राउण्ड गोण्डा में पावरग्रिड कार्पोरेशन आफ इण्डिया लिमिटेड के सीएसआर अन्तर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम की घोषणा मा० सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह द्वारा किया गया। 

           उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम में 196 मोटराइज्ड ,। 57 साधारण ट्राई साइकिल, 37 व्हील चेयर व 22 कान की मशीनों उपकरणों का वितरण दिव्यांगजनों को किया गया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एकेडमिक स्पोर्ट एवं कल्चर मीट कार्यक्रम में दिव्यांग बालक व बालिकाओं की दौड़, कुर्सी दौड़ व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। 

       कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों एवं उनके अभिभावकों को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी। और उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर पावरग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत एवं जिला प्रशासन के सहयोग से इस कार्यक्रम को तैयार कर जनपद के दिव्यांगजनों हेतु मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण को जनपद के चारों तहसीलों के दिव्यांगजनों को वितरण किया गया है।

       कार्यक्रम के दौरान मा० सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने वहां पर उपस्थित सभी दिव्यांगजनों एवं उनके अभिभावकों को दिव्यंका के संबंध में जानकारी दी, और उन्होंने सभी अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों पर जन्म से ही विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों के शारीरिक विकास पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

          इस अवसर पर मा० जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारी, राजेश कुमार सिंह जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग सहित सभी संबंधित विद्यालयों के अध्यापक, शिक्षिकाएं व छात्र- छात्राएं अभिभावक तथा अधिकारीगण जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

No comments: