करनैलगंज/गोण्डा - सरयू डिग्री कॉलेज में शनिवार को लोकसभा कैसरगंज अंतर्गत ब्लॉक करनैलगंज के तृतीय सांसद खेल स्पर्धा तथा सरयू डिग्री कॉलेज का 16वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण शरण सिंह, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह तथा क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती तथा हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेल के शुभारंभ के पूर्व विभिन्न विद्यालय तथा संपूर्ण ब्लॉक से आए छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों तथा एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथ को सलामी दी गई जिसके साथ उन्होंने बच्चों को संबोधित किया तथा खेल के महत्व और फिट इंडिया के महत्व को समझाया तथा खेल के शुभारंभ की घोषणा की। स्वागत गीत, सरस्वती वंदना ,कजरी गीत ,नृत्य आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। खेल के अंतर्गत एथलेटिक्स मे 200,400,1600 जूनियर सीनरी तथा महिला ,पुरुष खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल शर्ट आदि वितरित की गई ।इस अवसर पर संजीव सिंह, सोनू सिंह, डाक्टर नवीन सिंह, कर्नलगंज के नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह , श्रीमती नेहा सिंह ,गुड्डू सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,सुनील कुमार , सूरज सिंह, डॉ परमेश्वर सिंह,डॉक्टर आरबी सिंह प्राचार्य , अशोक सिंह ,आशीष सोनी ,अन्नू बाबा ,मोहित पाण्डेय, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर दीपकश्रीवास्तव, अमित सिंह, आशीष सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, अमरेश मौर्य, स्वामीनाथ सिंह ,अजय सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,लल्ला सिंह, बलराम दुबे,बबलू द्विवेदी, तथा कई हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं खिलाड़ी तथा क्षेत्र की सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment