25 ट्रैक्टर-ट्रालियों व 45 बाइको का किया गया चालान
![]() |
बहराइच। शीत ऋतु के दौरान कोहरे व धुंध के कारण ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से चिलवरिया चीनी मिल में यातायात विभाग तथा मिल द्वारा संयुक्त रूप से चालू पेराई सत्र के दौरान गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले ट्रकों व ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि शीत ऋतु के दौरान कोहरे व धुंध के कारण होने वाले एक्सीडेन्ट पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर वाहनों विशेषकर चीनी मिलों में गन्ना की ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप, रेडियम पेन्ट लगाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा रेट्रो रिफलेक्टिव टेप एवं फ्लोरोसेमेंट पेंट 75 टैªक्टर-ट्रालियों पर लगाया गया। चीनी मिल प्रबन्धन द्वारा भी 73 टैªक्टर-ट्रालियों पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। कुल 148 टैªक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाये गए। साथ ही ईट भट्ठे से संचालित 25 टैªक्टर-ट्रालियों का बिना रिफ्लेक्टिव टेप के अभियोग में चालान किया गया। बिना हेलमेट के अभियोग में 45 मोटरसाइकिलों का चालन किया गया। उक्त चेकिंग अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजीव कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ओ.पी.सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात मनोज सिंह, चिलवरिया चीनी मिल प्रबन्धक व अन्य मिल कर्मचारी सहित पुलिस बल एवं प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment