Dec 11, 2023

करनैलगंज: अयोध्या नेत्र चिकित्सालय का बड़ा नेत्रशिविर 13 दिसंबर को,उठाएं लाभ

 

करनैलगंज/ गोण्डा - जिला दृष्ष्ठि हीनता निवारण समिति गोंडा के आदेश अनुसार अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पर दिनांक 13 दिसंबर दिन बुधवार को एक मोतियाबिंद स्क्रीनिंग नेत्रशिविर का आयोजन हो रहा है। इस नेत्र शिविर में नेत्र संबंधी समस्त बीमारियों का इलाज व चश्मो की जांच एवं ऑपरेशन योग पाये गये मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन अयोध्या नेत्र चिकित्सालय द्वारा सुविधा प्रदान की जायेगी। उक्त समस्त सुविधाएं अयोध्या नेत्र चिकित्सालय द्वारा व्यवस्थित की गई है। उक्त जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी ए. के. गोस्वामी ने बताया कि जिन मरीजों को धुंधला या 5 मीटर की दूरी पर देखने में कठिनाई हो रही है उम्र के अनुसार वह स्वयं समझ सकते हैं कि उन्हें मोतियाबिंद हो सकता है,वह आगामी 13 दिसंबर को पहुंचकर अपने नेत्रों की जांच करायें,उन्हें समस्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा।

No comments: