Dec 10, 2023

दो घरों से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते 11 माह में हुई 9 चोरियां

फखरपुर का कोठवल कला गांव चोरों के निशाने पर


बहराइच। जिले के थाना फखरपुर का कोठवल कला गांव बीते 11 महीना से चोरों के निशाने पर है।  11 माह में अब तक नौ बार चोरी हो चुकी है पर पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है । बीती रात भी यहां दो घरों से चोर छत के रास्ते घुसते हुए लाखों का सामान और जेवरात चोरी कर लिया।  थाना पखरपुर के कोठवल कला गांव में बीती चोरों ने छत के रास्ते घुसकर सूबेदार सिंह व वेद प्रकाश सिंह के घरों से फूल के बर्तन, चांदी के सिक्के, पायल, साड़ियां, कपड़े 5000 नगद चोरी कर ले गए । छत के रास्ते घुसते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया । सुबह जब परिजन जगे तो उन्हें आंगन में सामान बिखरा मिला।  गांव के बाहर खेत में भी बक्से पड़े मिले । घटना की सूचना ग्रामीणों ने 112 पुलिस को दिया।  जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।  ज्ञातव्य हो कि चोरी की शुरुआत गांव निवासी  राहुल सिंह के यहां से हुई थी ।  उनके यहां से चोरों ने लगभग 15 लाख के जेवरात चोरी किया था।  जिसका पुलिस ने पूरी तरीके से खुलासा न कर मात्र इतिश्री की थी।  तभी से इस गांव में चोरी की शुरुआत हुई और अब तक लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।  पर पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। अब देखना यह है कि पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर एक्टिव होती है या पहले की तरह चुप्पी साधे रहती है।

No comments: