Dec 5, 2023

कैसरगंज: आरटीआई कार्यकर्ता डॉ0 सत्य भूषण सिंह ने मांगी इंटर कालेज प्रबंधक से जन सूचना





हुकुम सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक से मांगी सूचना


कैसरगंज। 

नगर पंचायत कैसरगंज  के ग्राम गुथिया निवासी डॉ.सत्यभूषण सिंह ने हुकुम सिंह इंटर कॉलेज कैसरगंज के प्रबंधक से सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत कुछ सूचनाओं मांगी है। उन्होंने आरटीआई मांग कर यह जानना चाहा है कि इस इंटर कॉलेज की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई तथा इसका प्रथम प्रधानाचार्य और प्रबंधक कौन था। साथ ही उन्होंने यह जानना चाहा है कि वर्तमान प्रबंध समिति का कार्यकाल कब समाप्त हो रहा है।

No comments: