इस दुस्साहसिक घटना की आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों घायल भाई अजय और अंकित प्रजापति को अस्गपताल लेकर पहुंची परंतु काफी देर हो गई थी वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 5 घंटे की गहन तलाशी अभियान के बाद एनकाउंटर में आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन के पैर में गोली लगी है। पिता फूलचंद दोनों बेटों का शव देखकर बार बार बेहोश हो जा रहें है बताते हैं घर की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण दोनों बेटे अंकित और अजय स्कूल से वापस आने के बाद फूड स्टॉल चलाते थे जिससे स्वयं के साथ -साथ छोटी बहन की पढ़ाई का खर्च निकल जाता था उक्त घटना जौनपुर के खेतासराय क्षेत्र की है
जौनपुर में बारातियों ने दो सगे भाइयों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बारात चढ़ने के दौरान नजदीक की चायनीज फूड स्टॉल पर बाराती शराब पीने गए थे। इस दौरान दुकान मालिक भाइयों ने वहां शराब पीने का विरोध किया। इस में शुरू हुए तू-तू-मैं-मैं में विवाद इतना बढ़ गया कि नशे में धुत बारातियों ने दोनों भाई को ताबड़तोड़ चाकू मारे। घटना से बारात में हड़कंप मच गया।
No comments:
Post a Comment