Breaking





Nov 24, 2023

लगातार बढ़ते जा रहे हैं धर्मांतरण व लव जिहाद के मामले,आखिर आका कौन?

करनैलगंज/गोण्डा - दिनों दिन लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं आखिर क्यों और किस कारण से आखिर इसका आका कौन ? यह सवाल लोगों के मन में तेजी से चल रहा है और इन दिनों आमजन मानस में व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है। करनैलगंज क्षेत्र में अभी कुछ दिनों पूर्व ही एक नाबालिक दलित बालिका को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जाने के दूसरे समुदाय के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया,वहीं कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक गैर जनपद के युवक द्वारा शादीशुदा महिला को लालच व प्रलोभन देकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया था और जिसमें पुलिस ने आरोपी को बड़ी मशक्कत से पकड़कर जेल भी भेजा एक अन्य मामले में कोतवाली क्षेत्र के गांव में मतांतरण का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा यदि इन मामलों पर गौर करें तो पुलिस तो आरोपियों को जेल तो भेज दे रही है पर ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग अभी भी मनबढ़ हो रहे हैं ऐसे लोगों को कौन से भी लोग हैं जो शरण दे रहे हैं और उन्हें फंडिंग कर रहे हैं यह लोग गरीब तपके के लोगो को धन का लालच देकर अपनी चाटुकारिता वाली भाषा शैली के माध्यम से क्षेत्र में भोली भाली लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा लेते हैं और फिर उनका यौन शोषण करते हैं तथा विवश कर उनका मतांतरण करा देते हैं। ऐसे लोगो के लिए सरकार कानून तो बना रही है पर ऐसे लोगों को कौन शरण दे रहा है ? इनका आका कौन है? आखिर ऐसे लोगो तक पुलिस के हाथ क्यों नहीं पहुंच पाते ? ऐसे ही तमाम सवाल लोगो को मथ रहे हैं। ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही लोगों का मानना है की इन लोगों के बैंक खातों मोबाइल कॉल डिटेल्स आदि की बारीकी से जांच होनी चाहिए और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।  तात्पर्य यह है कि इन मामलों के सूत्रधारों तक पहुंचकर उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजना चाहिए तभी ऐसे मामले रुक सकेंगे। वही इस मामले में कुछ हद तक परिवार के लोग भी दोषी हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भली-भांति जानते हैं और उसके बावजूद उनके बच्चों द्वारा महंगे उत्पादों का प्रयोग कर अपनी जीवन शैली बिगाड़ रहे हैं इसके बारे में उन्हें भी ध्यान देना चाहिए और यदि वह इस प्रकार की जीवन शैली को अपना रहे हैं तो उसे पर रोक लगनी चाहिए और उन्हें सख्ती से पेश आना चाहिए। अभी जल्द ही नवंबर माह में कोतवाली थाना क्षेत्र के बरबटपुर गांव का रहने वाला इरफान नामक युवक पर भी एक नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर लालच परलोभन देकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर करीब दस दिनों तक दरिंदगी करने और उसका मतांतरण कराने का ताजा मामला सामने आया जिसमें हिंदू संगठन के आगे आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की,गुनहगार इरफान को सलाखों के अन्दर भेजा। प्रदेश की योगी सरकार ने धर्मांतरण पर कड़ा कानून बना दिया,सरकार कानून बनाकर ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर प्रयासरत भी है,फिर भी ऐसे मामलों में कमी ना होना सरकार की साख पर बट्टा साबित हो रहा है और उनके द्वारा बनाए गए कानून का भी ऐसे लोगो में न तो भय दिख रहा है और न कोई असर । क्या केवल कानून बना देने से ही मामलों में कमी आ जाएगी नहीं जब तक सरकार इन मामलों में फंडिंग करने वालो और प्रोत्साहन व आश्रय देने वालों के आकाओं की गर्दन नहीं पकड़ेगी तब तक ऐसे मामले न कम नहीं होंगे और धर्मांतरण विरोधी कानून बेअसर साबित होगा।

No comments: