Nov 27, 2023

करनैलगंज: नल में उतरा करेंट, महिला की दर्दनाक मौत,जुटी भारी भीड़



करनैलगंज/गोण्डा - नल में विद्युत करेंट उतरने से एक महिला की जान चली गई,जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। और घटना स्थल पर भारी भीड़ लग गई। पूरा मामला तहसील क्षेत्र अंतर्गत इच्छा पुरवा हरिगवा का है,जहां नल में लगे मोटर में करेंट उतरने से हसीना 45 वर्ष पत्नी रियासत (चौकीदार) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया और करुणा क्रंदन सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान बबलू द्विवेदी ज़िप सदस्य विवेक सिंह,पुनीत सिंह प्रदीप सिंह सहित क्षेत्र के अन्य कई लोगो ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया।

No comments: