Breaking





Nov 25, 2023

थाना पहुंचकर मण्डलायुक्त ने खुद सुनी समस्याएं






 गोंडा –शनिवार को मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने शुक्रवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान दिवस पर शहीदे आजम भगत सिंह इण्टर कालेज, जीआईसी इण्टर कालेज व करनैलगंज कम्पोजिट विद्यालय में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोजूद बीएलओ से जानकारी प्राप्त की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत 25 नवंबर और 26 नवंबर को विशेष अभियान तिथि निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं से फार्म 6 लेकर उनका वोट बनवायें। पुनरीक्षण कार्य में कोई लापरवाही नही होनी चाहिये। पुनरीक्षण कार्य को पूरी ईमानदारी से करें कोई भी पात्र व्यक्ति का वोट बनने से वंचित न रहे।

टीम बनाकर निस्तारित किये जायें भूमि सम्बन्धी मामले - मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने करनैलगंज थाने पहुंकर समाधान दिवस के अवसर पर थाने में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना। आयुक्त ने थाने में शिकायतों को सुना और जरूरी अभिलेखों को भी चेक किया। निर्देश दिये कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। लेखपालों को निर्देश दिये कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाए। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामले चिन्हित कर टीम बना कर त्वरित निस्तारण किया जाये। विशेष मामले में एसडीएम व सीओ स्वयं मौके पर जाएं। इस दौरान एसडीएम. सीओ. एसएचओ. राजस्व निरीक्षक लेखपाल आदि उपलब्ध रहे हैं।  






No comments: