Nov 20, 2023

पशु क्रूरता अधि.में फैज व आसिफ गिरफ्तार,भारी मात्रा में मांस व स्कार्पियो बरामद



गोंडा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पशु क्रूरता अधिनियम में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे

 उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बग्गी रोड नहर पुलिया से 02 अभियुक्तों-01. फैज अहमद, 02. आसिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 किलो मांस व 01 अदद नाजायज चाकू व परिहवन में प्रयुक्त 01 अदद स्कार्पियों कार बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. फैज अहमद पुत्र हसन नि0 ग्राम मेवातियान थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

02. आसिफ पुत्र चुन्ना उर्फ मोहम्मद अहमद फैजाबाद रोड थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-359/23, धारा 11 पशु क्रूरता अधि 1960 व 4/25 आर्म्स ऐक्ट व 207 एम0वी0 ऐक्ट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा।ब

रामदगी

01. 80 किलो मांस (पाडा)

02. 01 अदद नाजायज चाकू।

03. 01 अदद स्कार्पियों कार

गिरफ्तारकर्ता टीम

थानाध्यक्ष धानेपुर अंकुर वर्मा मय टीम।

No comments: