Breaking





Nov 26, 2023

जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन , बच्चों को कराया अन्नाहार और गर्भवती महिलाओं को किया फलदान

 जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व  में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन , बच्चों को कराया अन्नाहार और गर्भवती महिलाओं को किया फलदान


बहराइच --विकास खण्ड कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत हसना मुलई और दडेला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल आयोजन कार्यक्रम में मुख्य आतीथ  जिला विकास अधिकारी महेंद्र कुमार पांडे ने भाग लिया, इस यात्रा के दौरान एलसीडी में प्रधानमंत्री  द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को चौराहों पर गांव-गांव , गली-गली में चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया, कार्यक्रम का आयोजन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी कैसरगंज अमन कुमार ने की कार्यक्रम  पंचायत भवनके प्रांगण  किया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जल जीवन मिशन ,खाद रसद विभाग संबंधी योजनाओं को गहनता से जानकारी देते हुए और उन योजनाओं को लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया, विभिन्न स्टालों के माध्यम से पंचायत संबंधी योजनाओं के लिए एडीओ पंचायत  नजर इमाम ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार वर्मा, एपीओ आलोक मिश्रा जेई शिव कुमार भास्कर , जेई राजेश कुमार, ग्राम सभा वासियो को ,खंड विकास अधिकारी अमन कुमार , एडीओ पंचायत नजर इमाम ने व्यक्तिगत शौचालय हेतु  स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया, प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छोटे नवनिहालों स्कूली बच्चों ने अपनी तोतली आवाजों से संक्षिप्त रूप से एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया और तालिया से गूंजता रहा पंडाल, इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुपम सिंह व ग्राम पंचायत डडेला प्रधान मूइन अहमद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एनके सिंह, ग्राम पंचायत सचिव आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मंजुला देवी ग्राम पंचायत सचिव राकेश वर्मा ,अंकुर श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार ,सद्दाम हुसैन राहुल कुमार , गुलाबचंदएडीओ समाज कल्याण वैदेही रमन वर्मा ब्लॉक लेखा सहायक मोहम्मद आफताब ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रितेश जायसवाल सहित पुरुष और महिलाए मौजूद रही।



No comments: