Breaking





Nov 27, 2023

बहराइच : कैसरगंज गण्डारा में चिकित्सा शिविर लगाकर किया गया निःशुल्क दवाइयों का वितरण





कैसरगंज


चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ए एम यू छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष डा० फैजुल हसन 

कल दिनाँक 26 नवम्बर 2023 को मौलवी सिराज अहमद  "जन सेवा डिस्पेन्सरी एण्ड टेली मेडीसिन"  ग्राम पचम्भा निकट गंडारा पुलिस चौकी में डोनेट 1रु0 ट्र्स्ट के तत्वधान में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहाँ  एक दर्जन से अधिक चिकित्सक अलग अलग रोगों के लिए अपनी चिकित्सा सेवाएँ प्रदान किए और बता दें कि डोनेट 1₹ ट्रस्ट वर्ष 2018 से चिकित्सा में अपनी सेवायें प्रदान कर रहा है जो आने वाले वर्षों में अलग अलग स्थान पर सुपर स्पेश्लिटी हास्पिटल की सुविधायें भी ग़रीब और कमज़ोर वर्ग के लोगो के लिए उपलब्ध कराने के क्रम में लगातार काम कर रहा है

 

इस ट्रस्ट से हर तरह के लोग जुड़ रहे हैं और वह अपनी मेहनत की कमाई से हर दिन 1 रु0 ट्रस्ट को दे रहे हैं यही एक 1रु0 देश और समाज के स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर रहा है।

ट्र्स्ट के संस्थापक डॉक्टर हबीबुल्लाह कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपने देश के लिए

समाज के लिए रोज़ 1₹ ज़रूर निकालना चाहिए | चिकित्सा शिविर में डा० रफीक़ अहमद , डा० उस्मान आरिफ , डा० इश्तियाक़ अहमद , डा० जेपी सिंह , डा० आशविन मिश्रा , डा० इन्तिखाब आलम , डा० अलमान , डा० सलाहुद्दीन , डा० हबीबुल्लाह और डा० सलामत आदि चिकित्सक ने अपनी चिकित्सा सेवाऐं प्रदान किए।

No comments: