Breaking





Nov 25, 2023

डीएम ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य का लिया जायज़ा

 प्रा.वि. सिदरखी की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

बीएलओ मयंकर प्रताप के प्रयासों को सराहा


बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत तृतीय विशेष अभियान तिथि के दौरान संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-287 पयागपुर अन्तर्गत मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एैनी अहलियापुर व सिदरखी का औचक निरीक्षण पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लिया। इस दौरान डीएम ने प्राथमिक विद्यालय सिदरखी की व्यवस्थाओं को भी परखा। मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय सिदरखी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारी मयंकर प्रताप से प्रपत्र 06, 07 व 08 की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। बीएलओ ने बताया कि निरीक्षण के समय तक 03 अदद प्रपत्र 06 व 02 अदद प्रपत्र 07 प्राप्त हुए है। बीएलओ द्वारा यह बताये जाने पर उसके द्वारा ग्राम में घर-घर जाकर भी लोगों को पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी जाती है तथा प्रपत्र भी एकत्र किये जा रहे हैं। डीएम ने बीएलओ के प्रयासों की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा वर्ग तथा दूसर जगह से ब्याह का ग्राम में आयी बहुओं के प्रपत्र 06 भरवाये जाने पर विशेष फोकस करें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने हेतु ग्राम स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों, कोटेदार, ग्राम प्रधान व अन्य सम्बन्धित से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय। मतदान केन्द्र के निरीक्षण के पश्चात डीएम ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गुलिस्ता रिज़वी से विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या, आधारहीन बच्चों की संख्या, छात्र-छात्राओं की औसत उपस्थिति, खातों में धनराशि के अन्तरण व अन्य बिन्दुओं की बाबत जानकारी प्राप्त की। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 88 तथा औसत उपस्थिति लगभग 65 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सहायक अध्यापिका अनुप्रिया अवकाश पर हैं जबकि शिक्षा मित्र पुष्पा गुप्ता व विमला वर्मा उपस्थित हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों मानक के अनुसार फल व दूध का वितरण किया जाता है। आज मेन्यू के अनुसार बच्चों को एम.डी.एम. में सब्ज़ी-चावल परोसा गया है। गुलिस्ता रिज़वी द्वारा यह बताये जाने पर कि 10 बच्चे ऐसे हैं जिनका आधार अभी नहीं बना है। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रयास कर अवशेष बच्चों का शीघ्र की आधार कार्ड बनवा दिया जाय।इसी प्रकार मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एैनी अलहियापुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बूथ लेबिल अधिकारी रमेश से प्रपत्रों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि गया कि निरीक्षण के समय तक 05 अदद प्रपत्र 06 व 01 अदद प्रपत्र 07 प्राप्त हुए है। यहां पर भी डीएम ने निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने हेतु ग्राम स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों, कोटेदार, ग्राम प्रधान व अन्य सम्बन्धित से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज अमन वर्मा मौजूद रहे। 

            


No comments: