बरेली - एक शख्स अपने घर के बाहर नौकर से ताला लगवाकर अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मना रहा था तो इसी दौरान उसकी पत्नी पहुंच गई और जब वह खिड़की से देखा तो उसके पति अपने प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगरेलिया मानने में मस्त था । जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो बौखलाये पति ने पत्नी पर तेजाब डालने का प्रयास किया। किसी तरह उसने खुद को बचाया. पीड़िता ने पति के खिलाफ किला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक किला थानाक्षेत्र के छीपी टोला निवासी युवती की शादी दिल्ली के युवक से विगत 14 वर्ष पूर्व हुई थी । शादी के बाद पति और ससुरालवाले उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे । पत्नी का आरोप है कि पति हरियाणा से शराब की तस्करी कर दिल्ली में बेचता है और लड़कियों को फंसाकर उनसे देह व्यापार कराता है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति दिखावे के लिये घड़ी और चश्मे की दुकान चलाता है और दुकान पर काम करने वाले नौकर रोहित व कमाल काम करते हैं, जो पति के गलत काम में सहयोग देते हैं । कुछ दिन पहले पत्नी पति की दुकान पर पहुंची तो वह नहीं मिला। जब वह कमरे पर पहुंची तो बाहर से ताला बंद था और खिड़की से देखा तो पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मना रहा था,जब तक पुलिस आती तब तक नौकर ने ताला खोलकर दोनो को वहां से भगा दिया। कुछ देर बाद पति हाथ में तेजाब की बोतल लेकर पत्नी को दौड़ा लिया भागकर पीड़िता ने अपनी जान बचाई और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
Nov 25, 2023
कमरे में बाहर से ताला लगवाकर पति प्रेमिका के साथ मिला आपत्ति जनक हालत में,फिर क्या हुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment