Breaking





Nov 25, 2023

गरीबों के मसीहा के रूप में मशहूर चिकित्सक सत्य प्रकाश गुप्ता का निधन,शोक की लहर

 


करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज ही नहीं अपितु पूरे तहसील क्षेत्र में अपनी सहज कार्यशैली के लिए विख्यात रहे जाने माने चिकित्सक डा . सत्य प्रकाश गुप्ता 80 वर्ष का निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आजीवन बहुत ही सात्विक विचारधारा से जुड़े रहने वाले डा. सत्य प्रकाश गुप्ता सदैव गरीबों की चिकित्सीय मदद कर उनके मसीहा माने जाते रहे। तैराकी में निपुण डा.गुप्ता के बारे में बताया जा रहा है कि उनकी दिनचर्या की शुरुआत सुबह सरयू स्नान से शुरू होती थी, इस दौरान वह नदी के एक छोर से दूसरे छोर को तैर कर पार कर जाते थे जिसका क्रम आयु के अंतिम पड़ाव तक जारी रहा। रात हो या दिन जब भी कोई मरीज आ जाता तो बगैर न नुकुर के वह सबके लिए आजीवन सुलभ रहे । परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन दिनों वह लखनऊ स्थित पीजीआई में एडमिट थे और इलाज के दौरान बीती रात्रि में उन्होंने अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने दो सुपुत्रों अमित गुप्ता और आशीष गुप्ता को भी डाक्टर बनाकर खुद की कार्यशैली व स्वभाव का अनुसरण करने की अच्छी सीख दी। डा.सत्य प्रकाश गुप्ता के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर दो बजे कटराघाट स्थित सरयू तट पर होगा।

No comments: