परसपुर / गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गदा पुरवा मौजा डेहरास निवासी देव कुमार उर्फ अंग्रेज पाठक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण भरत लाल शुक्ला पुत्र लाल बहादुर , रघुवंश पाठक पुत्र राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोलू पाठक , सूरज पाठक पुत्र डॉक्टर पाठक , शत्रोहन पुत्र लाल बहादुर ने पुरानी रंजिश मामले को लेकर 16 नवंबर की शाम को तकरीबन 6:30 बजे गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ व लाठी डंडा से मारने पीटने लगे इसी बीच प्रार्थी के शोर मचाने पर विपक्षीगण मोटरसाइकिल तोड़कर नुकसान कर दिए और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए ।
इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि प्रार्थी देव कुमार पाठक की तहरीर पर चार नामजद लोगों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment