Breaking





Nov 30, 2023

तहसील सदर बहराइच द्वारा स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे है विविध कार्यक्रम

 तहसील सदर बहराइच द्वारा स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे है विविध कार्यक्रम 


बहराइच। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत विशेष अभियान दिवस 02 व 03 दिसम्बर 2023 को जनमानस में अधिक से अधिक जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से तहसील सदर बहराइच में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र 286-बहराइच में किसान पीजी कालेज व महिला महाविद्यालय में 18 से 19 वर्ष के युवा वर्ग की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत दोनो महाविद्यालयों में 10 स्वयंसेवकों को चिन्हित करते हुए अधिक से अधिक युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उप जिलाधिकारी सदर बहराइच प्रिंस वर्मा ने बताया कि इसके अलावा प्रचार वाहन प्रतिदिन नगर के विभिन्न मोहल्लो में भ्रमण कर अर्ह नागरिकों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराये जाने के लिए जागरूक कर रहा है। एसडीएम श्री वर्मा ने यह भी बताया कि इसी कड़ी में 01 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से पानी टंकी, डिगिहा, छावनी, पीपल चौराहा, तिकोनीबाग पुलिस चौकी, किसान पीजी कालेज होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक मोटर साइकिल जागरूकता रैली निकाली जायेगी। 


No comments: