करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र निवासिनी एक युवती ने ससुराली जनों की रोज रोज की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर ससुराली जनों के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली में दर्ज कराए गए मामले में युवती ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विगत 23 नवंबर को शांय सात बजे मेरे पति बबलू तिवारी और जेठ सांवल तिवारी पुत्रगण पवन तिवारी निवासी उमापति पंडित पुरवा थाना तरबगंज मेरे मायके स्थित घर मेरी विदाई हेतु आए और मेरे पिता से एक बुलेट गाड़ी और दो लाख रुपए की मांग करने लगे,विरोध करने पर दोनों लोगो ने हमको लात,घुसो से मारा पीटा गाली गलौज दिया तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। इतना ही नहीं पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी सास सावित्री,ननद कुसुम व रूपादेवी आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Nov 25, 2023
कर्नलगंज: मारपीट व प्रताड़ना से आजिज बहू ने लिखाया पति,जेठ सास व ननद पर मुकदमा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment