गोण्डा। शासन की मंशा के अनुरूप दिनांक 27.11.2023 को प्रातः 5ः00 बजे से 7ः00 बजे तक धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे जिसमें पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए गए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 27.11.2023 को थाना प्रभारियों द्वारा धर्मगुरूओं व संभ्रान्त व्यक्तियों से परस्पर बातचीत कर मंदिर/मस्जिद व सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यकता से अधिक लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया तथा लगे हुए लाउडस्पीकरों को मानक के अनुसार बजाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा आज प्रातः धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरूद्ध चल रहे अभियान का शहर क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा धर्मगुरूओं व संभ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment