गोंडा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 29.11.2023 को थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर टिकरी कटराभोगचन्द्र से मारपीट करने के वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दिनांक 01.03.2023 को पुरानी रंजिश के चलते वादिनी ललिता पत्नी लल्लू चौहान नि0 ग्राम सेमरा शेखपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा के परिजनों को गाली-गुप्ता देते हुए लाठी/डण्डों से मारा-पीटा जिससे वादिनी के पति को चोटे आयी थी और व मौके पर बेहोश हो गए थे। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. धर्मेन्द्र चौहान पुत्र ठाकुर प्रसाद चौहान नि0 ग्राम सेमरा शेखपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-99/23, धारा 323,504,506,308 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 साहेब कुमार टीम।
No comments:
Post a Comment