Breaking





Nov 26, 2023

कैसरगंज: धूमधाम से संपन्न हुआ दादा मियां का उर्स

 



कैसरगंज बहराइच

कैसरगंज अंतर्गत ग्राम ऐनी हातिंसी  में दादा मियां का उर्स बहुत ही धूमधाम से संपन्न हुआ कई हजारों साल से दादा मियां का उर्स ग्राम ऐनी में मनाया जाता है उर्स में पहले दिन नातिया प्रोग्राम तकरीर का आयोजन किया जाता है और दूसरे दिन हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल हजरात तशरीफ़ लाते हैं जिससे कव्वाली का समा रोशन होता है और सूफी विचारधारा के तहत लोगों को कव्वाली के जरिए अपने संदेश पहुंचने का कार्य करते हैं दादा मियां के उर्स में इलाके के कई हजारों आदमी तशरीफ लाए और उर्स में शिरकत किया इतवार की शाम को दादा मियां के आस्ताने पर कुल शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें हजरत मौलाना शमसुद्दीन क़ादरी ने दुआ कराई और अपने मुल्क हिंदुस्तान के लिए अमन चैन खुशहाली भाईचारा आपसी प्यार मोहब्बत के लिए दुआ की इस मौके पर जुम्मन भाई वापी वाले हाजी रशीद अमीन  सरपरस्त शमसुद्दीन बरकाती नाजिम अली उर्फ दुलारे भाई युसूफ अली सोनू अध्यक्ष कैसरगंज आदि गढ़मण्य लोग मौजूद रहे

No comments: