गोंडा : महाविद्यालय के शिक्षकों व एन सी सी कैडेटों ने लांस नायक स्वर्गीय महेश प्रताप सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
परसपुर गोंडा: परसपुर ग्राम पंचायत गंगा पुरवा में स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर के एन सी सी कैडेटों ने लांस नायक महेश प्रताप सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं शहीद हुए लांस नायक स्वर्गीय महेश प्रताप सिंह फौजी को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । एन सी सी दिवस के पच्चहत्तरवी वर्षगांठ पर महाविद्यालय के कैडेट्स ने लांस नायक स्वर्गीय महेश प्रताप सिंह फौजी के समाधि स्थल पर पहुंचकर एनसीसी कैडेटों एवं लेफ्टिनेंट डॉ हरेंद्र सिंह , डॉ एस पी सिंह व पी आई स्टॉफ आकाश सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सूरज सिंह अनवारूलहक खां, वीरेंद्र , करुणेंद्र , सौरभ , नीरज , राज कुमार , प्रिंस व शिखा मौर्य , खुशी , सोनिया , हर्षिता पांडेय , अंतिमा समेत महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व शिक्षकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment