Breaking












Nov 28, 2023

कैसरगंज : पी जी कालेज में छः दिवसीय मिशन शक्ति प्रशिक्षण शिविर संपन्न



कैसरगंज /बहराइच 


मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत राम कृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज कैसरगंज में सूक्ष्म लघु उत्तम मध्यम विभाग के द्वारा प्रायोजित तथा यूपीकान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर समन्वयक नागेश कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में चल रहे शिविर का आज समापन हुआ। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम कृष्ण परमहंस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीरज बाजपेई रहे। प्राचार्य के द्वारा शिविर के प्रशिक्षितों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस शिविर में मास्टर ट्रेनर रूचि वर्मा और चांदनी वर्मा द्वारा आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए। इस छः दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों के लिए उत्तम खाने की व्यवस्था की गई थी। ‌व्यवस्थापक अमरीश गुप्ता ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य एवं कार्य के प्रति समर्पित होकर बिना डरे समाज में आगे बढ़ाने के लिए अन्य को प्रेरित करने एवं कार्य कुशलता के लिए प्रतिभागियों संबोधित करते हुए कामयाबी के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम समन्वयक नागेश पटेल ने कहा की कामयाबी उन्हीं को मिलती है जो इसके लिए तैयार रहते हैं। यह शिविर एक आपके लिए सुनहरा अवसर था, जिसका लाभ उठाएं। अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज बाजपेई ने सभी को अपने मिशन में कामयाब होने की कामना की। इस कार्यक्रम में सोनाली, राहुल वर्मा, बिमला, कशिश वर्मा , ममता, अनुराग चौधरी सहित समस्त प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे

No comments: