Nov 28, 2023

करनैलगंज : जंहगिरवा से बरगदी मोड़ तक भारी जाम,राजगीर हलकान


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत करनैलगंज -लखनऊ हाइवे स्थित जंहगिरवा रेलवे क्रासिंग से बरगदी मोड़ तक भारी जाम लग गया जिससे राहगीर काफी देर तक परेसान दिखे। जाम इतना लम्बा था कि हाइवे पर दोनो तरफ गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद लोग अगल बगल स्थित गांवों की तरफ मुड़ने लगे। खबर लिखे जाने तक जाम में तमाम लोग फंसे रहे।

No comments: