Nov 29, 2023

गन्ने की नई प्रजातियों जैसे -15023,14201,13235 का बीज सुरक्षित रखे किसान ! चीनी मिल में आपूर्ति बिल्कुल ना करें !

 गन्ने की नई प्रजातियों जैसे -15023,14201,13235 का बीज सुरक्षित रखे किसान !  चीनी मिल में  आपूर्ति बिल्कुल ना करें ।


बहराइच - पारले चीनी मिल परसेंडी-जिन किसानों के पास 15023,,14201,13235 बीज गन्ना नर्सरी लगी है ! वह सभी अपने बीज प्लाटो को सुरक्षित रखे और निरंतर उनकी देखरेख करे ! और कुल बीज गन्ना बुवाई में प्रयोग करें ! जिससे आने वाले समय में अधिकतर बीज गन्ना किसानों के पास तैयार हो सके ! जिससे गन्ने की पैदावार में भारी इजाफा होगा ! क्योंकि यह सभी प्रजाति अधिक उत्पादन देने वाली है ! इन नई प्रजातियों के बीज की आपूर्ति चीनी मिल में बिल्कुल ना करें ! बीज नर्सरी प्लाटो का विशेष ध्यान रखें , समय पर सिंचाई करें ! इन सभी बातों का विशेष अनुरोध पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्रय केंद्र छायाकुआ,मरौचा, खैरा बाजार प्रथम ,खैरा बाजार द्वितीय, खैरा बाजार तृतीय, दहोरा पर भ्रमण के दौरान उपस्थित किसानों से किया गया ! साथ ही यह भी कहा  की  कंपनी को साफ़ -सुथरा , ताजा एवं जड़ अगोला पत्ती रहित गन्ना ही भेजे जिससे कंपनी सुचारु रूप से पेराई कार्य कर सके ! पर्ची सन्देश प्राप्त होने पर ही गन्ने की कटाई करे ! जमीन की सतह के बराबर ही  गन्ना  काटे ! मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर निर्धारित वजन के अनुसार ही गन्ना भेजे ! जिससे असुविधा ना हो ! इस अवसर पर मिल के अन्य अधिकारी अखंड, अमर ,जितेंद्र, मनोज ,रमेश एवं काफी संख्या में किसान मौजूद रहे ।

No comments: