Nov 30, 2023

10 बच्चियों के परिजनों को वितरित किया गया कपड़ा, किट व बधाई पत्र*




        गोंडा –महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने केक काटकर किया। 

    उन्होंने कहा कि बेटा बेटी दोनो को समान रूप से शिक्षा प्रदान करें तथा उनका ख्याल रखें और उनमें कोई भेदभाव न करें। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने बच्चियों की माताओं व परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी और उन्होने सभी से बच्चियों बेहतर स्वास्थ्य एवं सुनहरे भविष्य की आशा की। जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या व समाज की कुरीतियों को दूर करने आदि का प्रयास किया जा रहा है। काउंसलर जितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला कल्याण विभाग निरन्तर प्रयासरत है। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन्म लेने वाली 10 बच्चियों को हिमालया बेबी किट, कपड़ा व बधाई पत्र वितरित किया गया। 

          कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित अन्य योजनाओं के पम्पलेट भी वितरित किये गये। 

          इस दौरान सीएचसी की कुमकुम भारती, एएनएम अनीता सिंह व राधा सिंह, शिववासनी सिंह, प्रदीप कुमार, दृष्टि रावत आदि मौजूद रहे।

No comments: