1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा सहित 01 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।
बहराइच --पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थो की विक्री तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, नगर कुँवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव द्वारा गठित टीम ने आज दिनांक 30.11.2023 को दौरान रात्रि गश्त मुखविर खास की पर समय करीब 03.45 बजे भोर में आरा मशीन रोड जरवल कस्बा के पास से आशिफ उर्फ मोथे पुत्र मो0 हनीफ निवासी मोहल्ला तकिया जरवल कस्बा थाना जरवलरोड के पास से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा सहित कब्जा पुलिस में लेते हुए उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग मु0अ0सं0 305/2023 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत गिरफ्तार कर बाद विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त आशिफ उर्फ मोथे उपरोक्त को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।गिरफ्तारी टीम का विवरणः-1. उ0नि0 दीवान असलम खाँ 2. उ0नि0 भृगुनाथ सिंह 3. कां0 चन्द्रकेश सिंह 4. कां0 अमरनाथ यादव ।
No comments:
Post a Comment