Breaking



Oct 26, 2023

वीर शहीदों के नमन व वीरों के वन्दन के बीच अमृत कलशों का हुआ स्वागत

 सांसद बहराइच ने जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारम्भ 


बहराइच । आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत ‘मेरी माटी मेरा देश’’ के तहत विकास खण्डों एवं नगर निकायों से अमृत कलश यात्रा जिला मुख्यालय पर पहंुचने के अवसर पर इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. व अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद श्री गोंड, विधायक बलहा श्रीमती सोनकर, विधायक नानपारा श्री वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा व अन्य वक्ताओं ने देश के ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को नमन व वीरों का वन्दन करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाढ़ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर प्रदान किया। हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत से प्रगाढ़ रूप से रूबरू होने, उसकी भव्यता पर गर्व करने और ऐसे गर्वजनित रस में डूबकर उत्सवमय आनन्द लेने का स्वर्णिम अवसर मिलना हम सभी के लिए सौभाग्य का क्षण है। 

समारोह के दौरान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से नामित संास्कृतिक दलो जसबीर एण्ड ग्रुप व राजकुमारी एण्ड पार्टी तथा विकास खण्ड चित्तौरा, रिसिया, कैसरगंज एवं तेजवापुर की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं माटी गीतों ने मौजूद लोगों में देश प्रेम की भावना को जागृत करने में सफल रहा।

इससे पूर्व जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत जनपद में संचालित की गई गतिविधियों की जानकारी प्रदान करने हेतु मौजूद अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मौजूद अतिथियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सममानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीआईओएस नरेन्द्र देव, क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह, नन्हे लाल लोधी, मंजू शुक्ला सहित सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, नगर निकायों व क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखगण, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व संभ्रान्तजन, अधिकारी व कर्मचारी, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

                 

No comments: