Breaking



Oct 25, 2023

कैसरगंज के रामलीला मैदान में आज धूमधाम से मनाया गया दशहरे का त्यौहार राम जी का वनवास से लेकर रावण के वध लीला दिखाया गया



कैसरगंज - कैसरगंज के रामलीला मैदान में आज बड़ी धूमधाम से म दशहरे का त्यौहार मनाया गया। इस दौरान श्रीरामजी का वनवास से लेकर रावणवध की लीला का मंचन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व रामलीला महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रैकवार द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। रामलीला मैदान कैसरगंज में आयोजित दशहरा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा उपस्थित हुए और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह रैकवार द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया, और पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में उन्होंने कहां की अधर्म पर धर्म की विजय एवं असत्य पर सत्य की जीत ही दशहरा पर्व है, तथा सभी लोगों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामेंद्र देव सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष  वेद प्रकाश सिंह,शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह,धर्मेंद सिंह पूर्व प्रधान बृजेश कुमार सिंह, प्रधान कसेहरी बुजुर्ग विनोद गुप्ता, प्रफुल्ल राज सिंह, जगदीश जायसवाल, विवेक शर्मा, शिवानंद सिंह, चन्द्रभान चौधरी,संतोष गुप्ता,अभिषेक सिंह,सोशल मीडिया के सहसंयोजक अनिल वर्मा, संजूबाबा,सभासद हीरालाल मोर्य आशु सोनी तथा रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।

No comments: