आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकासखण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत प्योली में स्वच्छता मिशन व संचारी रोग नियंत्रण हेतु की साफ सफाई की गयी। सोमवार को न्याय पंचायत कटैला के सफाई कर्मियों ने प्योली में परसपुर-धर्मनगर मार्ग से डिगम्बरपुरवा मार्ग पर सड़क की पटरियों पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देकर आम जन मानस को स्वस्च्छ्ता हेतु जागरूक किया । इस अवसर पर नरेंद्र कुमार यादव,श्यामबाबू शुक्ला,प्रदीप शुक्ला,राम निहोर,मनोज कुमार आदि स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment