कैसरगंज
भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ आज दिनांक 10.10.2023 को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार श्री ब्रह्मा दीन यादव के द्वारा स्काउट गाइड का झंडा रोहण करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक हाजी रईस अहमद कासमी ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कल्लन इदरीसी जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉo अरशद रईस ने मुख्य अतिथि, एवम् प्रबंधक सर को माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही साथ अंग वस्त्र भेंट किया। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि महोदय ने आशीर्वाद के साथ ही साथ भारतीय बच्चों के लिए स्काउटिंग गाइडिंग में अहम भूमिका निभाने वाली डॉo एनी बेसेंट के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महोदय ने बताया स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला है जो बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को बताया कि स्काउटिंग/गाइडिंग बच्चों में देश सेवा एवम् समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है साथ ही साथ बच्चों को एक बेहतर इंसान बनाती हैं जिसमे बच्चों को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। प्रशिक्षक के रूप सुश्री कायमा इस्लाम जिला संगठन आयुक्त गाइड ने प्रशिक्षण के पहले दिन बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत एवम् तालियों आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के अतीक अहमद, रियाजुर्रहमान मलिक, रजनीश कुमार पाठक, मुशीर अहमद, अहमद रईस, सरोज खान, शिल्पी श्रीवास्तव, अंकित कुमार मिश्रा, अभिषेक यज्ञ सैनी, मोनिश अहमद, विवेक जी त्रिवेदी सुभाष यादव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment