करनैलगंज/ गोण्डा - परंपरागत रूप से दशहरे के दूसरे दिन होने वाली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का क्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकादशी तिथि को परंपरागत रूप से अनवरत जारी है। करनैलगंज तहसील क्षेत्र की मूर्तियों का विसर्जन कटराघाट स्थित सरयू नदी पूरे विधि विधान से किया जा रहा है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के रूप में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। करनैलगंज ब्लाक क्षेत्र की कई प्रतिमाएं विसर्जित हो चुकी हैं कटरा बाजार क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमायें भी अब पहुंच रही हैं। बुधवार दोपहर से कर्नलगंज नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्थापित की गई दुर्गा पूजा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ जो की देर शाम तक चलता रहेगा। विसर्जन शोभायात्रा में धार्मिक भजनों की धुन में भक्त मगन नजर आए। विसर्जन के रास्ते में कई जगह प्रसाद वितरण की भी व्यापक रूप से से व्यवस्था की गई थी । इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सरयू नदी से लेकर जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात दिखा।
No comments:
Post a Comment