आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकासखण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत गोगिया में वर्ष भर पूर्व लगवाये गए विद्युत खंभों में अब तक तार नही खींचा गया। जिससे कनेक्शनधारी उपभोक्ता विद्युत की आस लगाए बैठे है। ग्राम प्रधान सालिकराम ने बताया कि विद्युत समस्या समाधान के लिए स्थानीय पावरहाउस पर इसकी सूचना दी गयी। समाधान न होने पर करनैलगंज विधायक अजय सिंह को प्रार्थना पत्र देकर विद्युत सुविधा प्रदान कराने की मांग की गयी । उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गोगिया के मजरा पचपेड़वा,लंबुईया, गोसाईपुरवा,झलवा चौराहा डोमा आह्लाद में लगे खम्भे का तार काफी जर्जर है । वही फत्तेपुर में लगभग साल भर पहले खम्भे तो लगा दिए गए लेकिन तार अभी तक नही खींचा जा सका। वही लंबुईया गोसाईपुरवा व झलवा में गत वर्ष आयी आंधी के गिरफ्त में आकर क्षतिग्रस्त हो गया जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं।
No comments:
Post a Comment