Oct 31, 2023

इस होनहार बच्चे ने राष्ट्रीय परीक्षा में सफलता प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान


 वजीरगंज (गोंडा) नेशनल परीक्षा बी ओ बी में 131वा रैंक प्राप्त कर अशोकपुर निवासी आदित्य प्रताप सिंह कक्षा - यू के जी ने विद्यालय सेठ एम आर जयपुरिया गोण्डा व अपने गांव का नाम किया रोशन।

 बताते चलें कि सेठ एम आर जयपुरिया गोण्डा में यू के जी (बी) में अध्यनरत छात्र आदित्य प्रताप सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी अशोकपुर अचलपुर गोंडा ने राष्ट्रीय परीक्षा बी ओ बी में 131 वां स्थान प्राप्त किया है।

          जिस पर विद्यालय प्रबंधन तंत्र ने उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। तथा विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए धन्यवाद दिया व गोल्ड मेडल से सम्मानित होने के बाद छात्र आदित्य प्रताप सिंह ने इसका सारा श्रेय अपने क्लास टीचर व माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन को दे रहे हैं।

No comments: