गोण्डा - शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा प्रातः 9 बजे लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों में 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में जोड़ा जायेगा। इस अभियान में छात्र छात्राओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी पात्र छात्र छात्राओं से प्रारूप 6 पर पासपोर्ट साइज की फोटो, आयु प्रमाण पत्र एवं अभिभावक के फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ कॉलेज में स्थापित वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष में जमा किया जाएगा और महाविद्यालय द्वारा संबंधित विधानसभा के एईआरओ के कार्यालय में जमा किया जायेगा।
Oct 26, 2023
डीएम करेंगी मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ,छात्रों पर रहेगा विशेष ध्यान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment