आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ लवकेश शुक्ला ने बताया कि सीएचसी पर विडाल(टाईफाईड),की जांच किट की अनुपलब्धता के कारण नही हो पा रही है वही एटीएम हेल्थ मशीन कार्यरत है। वही कमरे की मरम्मत कार्य के कारण एक्सरे की जांच अभी स्थगित है । जबकि सीएचसी पर डेंगू,मलेरिया,सीवीसी,हीमोग्लोबिन, शुगर,यूरिन,एचआईवी व बलगम की जांच हो रही है। सीएचसी पर एलएफटी व केएफटी की जांच नही होने से मरीजो को असुविधा हो रही है । एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट) केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट) के जांच न हो पाने का क्या कारण है इस सवाल है अधीक्षक लवकेश शुक्ला चुप्पी साध गए कोई जबाब नही दिए ।
No comments:
Post a Comment