Oct 1, 2023

बजरंग दल के तत्वावधान में काली माता मंदिर राजा टोला से निकली शौर्य जागरण यात्रा



परसपुर / गोंडा  : कस्बे में बजरंग दल के तत्वावधान में शौर्य जागरण यात्रा आयोजित किया गया परसपुर प्रखंड के कुंवर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब ने यात्रा का संचालन नेतृत्व में परसपुर नगर के काली माता मंदिर राजा टोला से शौर्य जागरण यात्रा शुरू हुई और गगन भेदी जयकारे , बजरंग भगवा ध्वज लहराते हुए परसपुर से चकरौत , करनैलगंज , चौरी , मैजापुर  होकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने बालपुर में स्थित लांस नायक अमर शहीद सुनील तिवारी एवं गोंडा मुख्यालय स्थित अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया और उनके शौर्य वीरता का स्मरण किया करनैलगंज हलधरमऊ, एवं कटरा बाजार से पहुंची शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत उपरांत बालपुर चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद के धनंजय मणि त्रिपाठी ने संबोधन किया और कहा कि अपने पूर्वजों के शौर्य को याद करना इस यात्रा का उद्देश्य है  । इस अवसर पर भारत सिंह , सीपी सिंह , पवन चौधरी , शिवम तिवारी , शिव प्रसाद तिवारी जीतू तिवारी , बब्बन सिंह संदीप गंगेश , राघवेंद्र सिंह , सनी गुप्ता सर्वजीत , संगमलाल मोदनवाल अमित चौरसिया , विमल गुप्ता राजू भारती , पप्पू पांडेय , देवी प्रसाद , विनोद तिवारी , बद्री विशाल , हिमांशु गुप्ता समेत काफी संख्या में नागरिक शौर्य यात्रा में शामिल रहे हैं।

No comments: